गायचारी करती लड़की
गायचारी करती लड़की
1 min
227
गमछे से
देह लपेटकर
जुड़े में फूल खोंसकर
पहाड़ के
ऊँची चोटी पर
या तो
झरनों के किनारे
गायचारी कर रही
गाँव-देहात की लड़की
बहुत सुन्दर दिखती है
किसी नगर के
फैशन शो में कैटवाक करती
लड़की से भी सुन्दर
झरने के किनारे
या तो पहाड़ के घाटी में
जब गाती है
अपनी कुँवारी स्वर में
पंक्षियों के कलरव
और गायों के घंटी के ताल पर
तब सृजनकर्ता भी
कान खड़ा रखते है-
और अपने सृजन पर
गर्व करते है
