STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Others

4  

Bhavna Thaker

Others

एक वक्त ऐसा भी था

एक वक्त ऐसा भी था

1 min
391


एक वक्त ऐसा भी था जहाँ दिन ढलते ही शाम हुआ करती थी

रंगीन बत्तियों की झिलमिलाहट सी सजीली शाम...


आगोश में उसकी पिघलता था तन मेरा, मरमरी मेरी बाँहों को सहलाते कटती थी उनकी शाम,

नशे सी नशीली आँखों में खोते कहाँ पता चलता था कब डूब जाता था सूरज समुन्दर की गोद में...

 

हौले से पंजों के बल मेरा आँखें मूँदे उपर उठना और मेरे भाल का उनके लबों की मोहर पर महकना 

शाम को रंग देता था रोमांस की अठखेलियों में झूमते...


क्यूँ अब दिन और रात के बीच का एक पहर जिसे शाम कहते है वह खो गया है...

अब तो दिन सीधा रात पर ही रुकता है दिन ढलते ही

मेरी बेताब नज़रें तलाशती रहती है उस खोई शाम की रंगीनियों को...

 

सिर्फ यादों में पिक बू करती उस शाम की खुशबू मघमघते हुए कहती है, 

एक वक्त ऐसा भी था जहाँ दिन ढलते ही शाम हुआ करती थी...


कोई ले गया मेरी सजीली शाम नश्तर सी यादों का उपहार देकर, क्या होती है अब भी शाम??



Rate this content
Log in