STORYMIRROR

Anshu sharma

Others

2  

Anshu sharma

Others

बादलों में‌ छिपा चौथ का चाँद.

बादलों में‌ छिपा चौथ का चाँद.

1 min
187


इंतजार करती रही

आप कहां छूपे रहे ?

बादलों से ढके रहे,

आप क्यूँ छुपे रहे?


चौथ के चाँद का,

इंतजार रहता है

सुहागनें सजती है,

दिल बेताब रहता है

एक झलक देखने को,

हम तरसते रहे

इंतजार करती रही ,

आप क्यूँ छुपे रहे?


मौलिक रचना

अंशु शर्मा


Rate this content
Log in