बुरा हूँ मैं
बुरा हूँ मैं




हाँ बुरा हूँ मैं, अभी और
नीम चढ़ाऊंगा
दिल में ना हो कोई भी जगह
दर्द का नामो निशान ना हो
ऐसा कुछ कर जाऊँगा
विछोह विरह की बात ना हो
पिया मिलन की बात ना हो
मेरा नाम हो और दर्द हो
ऐसा कुछ कर जाऊँगा
की दर्द ना हो बिछड़ने में
इतनी नफरत उगाउंगा
सफर तय है मेरा उसी
नियती में जाऊंगा
जो लिखा है किस्मत में बस
उसको सफल कर जाऊंगा
बस दर्द ना हो तुमको
इतना नीम चढ़ाऊंगा
इतना कड़वा बन जाऊंगा
इतना कड़वा बन जाऊंगा