STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Others

3  

Surendra kumar singh

Others

आंखों की नमी

आंखों की नमी

1 min
19

वो चुप चाप टकटकी लगाये

मेरी आँखों की नमी को

निहार रहा था

खामोश निश्चल

ध्यानवत

बिल्कुल एकाग्र।


उसकी इस अवस्था में

उसे छेड़ने का मन

तो नहीं कर रहा था

वैसे भी बलात किसी से

छेड़छाड़ मेरा स्वभाव नहीं है

तो मैं भी उसकी 

तरफ उसी तरह देखने लगा

और पाया मैंने उसके अंदर

खुद में आत्मविश्वास

एक उम्मीद मुझसे

कि मैं उससे मांगूंगा

थोड़ी सी रौशनी

थोड़ा सा साहस


मैं भी खामोश था

उसकी तरह

और वो टकटकी लगाये

मेरी खुश्क आंखों में

नमी तलाश रहा था।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन