Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Mahak Garg

Others

3.1  

Mahak Garg

Others

स्कूल के दिन

स्कूल के दिन

3 mins
176


वो पहला दिन स्कूल का

मनमाना तो नहीं पर क़ुबूल था

वो दिन था सन् 2004 का

जब एक नये सफर की कहानी का

पहला पन्ना लिखा था

जब घर से मै चली थी first of all

हो रहा था नैनों से भारी tearfall

स्कूल तब अच्छा नहीं लगता था

पर क्या करूँ, जाना ही पड़ता था

अनजाने लोगो के बीच

मुझे बहुत डर लगता था

वो लंबा सा teacher

मुझे jiyan और suneo से कम नहीं लगता था

मम्मी के जाते ही मेरा रोना शुरू हो जाता था

और पापा के आते ही मेरा दिल बाग-बाग हो जाता था

वो school वाली आंटी मुझे class में छोड़ कर आती थी

और छुट्टी की bell बजते ही बच्चों में चिलचिलाहट शुरू जाती थी 

फिर एक वक्त ऐसा आया

जब सब कुछ बदल गया

स्कूल अब जेल नहीं 

दूसरा घर हो गया 

हर रोज़ स्कूल के किस्से 

मम्मी को सुनाते थे

उसके bag से copy निकाल

अपने में छिपाते थे

Recess time का हम कितना wait करते थे

Bell बजने से पहले ही हम lunch निकाला करते थे

कितने games खेलते थे 

हम class में बैठे-बैठे ही 

Antakshari , dumbcharade

और हाँ वो खडी-बैठी भी

Zero काँटा मे जीतने का

मजा ही कुछ अलग था

Pencil box से doctor-doctor खेलने का

अंदाज ही कुछ अलग था

वो shirt के button ऊपर-नीचे लगाना

Black shoes ko socks से पोंछता जाना

बड़े हुए नाखूनों को दांतों से चबाना

और test टालने के लिए teachers के सामने गिडगिडाना 

नई class में आते ही 

नई-नई activities करना

और exam time आते ही

किताबों का रट्टा मारना

रोज़ school uniform मे स्कूल आना

Properly dressed ना होने पर teacher से डाँट खाना

Homework तो कर लिया पर copy घर भूल आए हैं 

यही तो था अपना permanent बहाना

कहीं homework incomplete ना रह जाये 

इसी बात से तो डरते थे

Punishment के बारे मे parents को पता चल गया तो

इसी बात से तो घबराते थे

वो teacher के जाते ही 

The most disciplined class बन जाना

और उनके जाते ही double शोर मचाना

फिर teacher का हमें कहना

This is the worst class I have ever seen

वो school की पहली घंटी

Assembly से बचने के लिए की थी नौटंकी

Prayer से बचने का favourite बहाना 

अचानक से पेट दर्द या सर का चकराना

वो स्कूल के projects

वो Computer lab की बातें 

कोई पानी पीने को जाता 

तो उसे अपनी bottle भी पकड़ाते

वो copy का नया cover

वो test में मिले marks का डर 

Library में जाते ही comic उठाना 

अपनी किताब छोड़ दूसरे की में झांकना 

वो Teacher को लंबा सा good morning का गाना सुनाना 

और teacher का छोटा सा sit down बोलकर हमें बैठाना

दोस्तों का मुझे Loudspeaker कहकर बुलाना

साथ मिलकर Board पर Drawing बनाना

स्कूल से घर चलकर जाना

साथ में मस्ती और साथ में डाँट खाना

Friendship day पर bands बाँटना 

Birthday पर contribute करके gifts देना

वो teachers के birthday की तैयारी 

Diwali पर class decorate की थी हमनें हमारी

एक lunch box में चार हाथ 

एक chocolate के अनेक हिस्से 

ढूंढ न पाओगे दुनिया में 

तुम कहीं ऐसे किस्से

बच्चे बनकर ही तो आए थे हम सब 

एक दूसरे से कितने पराए थे हम सब 

Teachers ने हमें friendship करना सिखा दिया 

गीली मिट्टी से थे हम सब 

Teachers ने हमें एक नये shape में ढाल दिया 

देखते ही देखते 

Time कितनी जल्दी बीत गया 

अभी तो अपने seniors को farewell दी थी 

अब अपना time भी आ गया 

बहुत कुछ लिखा है, बहुत अभी बाकी हैं 

कुछ और पलों का साथ शायद अभी बाकी हैं 

14 साल की कहानी का आज आखिरी पन्ना लिखना पड़ रहा 

आ गया वो मोड़ 

जिस पर अलविदा कहना पड़ रहा

जिस पर अलविदा कहना पड़ रहा ।।


Rate this content
Log in