महा शिवरात्रि
महा शिवरात्रि
1 min
165
आज महा शिवरात्रि है
लय और प्रलय
दोनों की साक्षी
पावन रात्रि है
कितना अद्भुत है यह क्षण
वियोग उपरांत
संयोग की प्राप्ति है
दूल्हा हमारे महादेव है
सृष्टि के पालक है
दुल्हन तैयार खड़ी
तपस्या की वो धारक हैं
अद्वितीय मिलन की
शुभ यह बेला है
धूमधाम से मनाओ
अविस्मरणीय, चिरकालिक
महा शिवरात्रि है ॥
