STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Others

1  

Nandita Srivastava

Others

यामिनी

यामिनी

1 min
375

यामिनी एक तवायफ है या थी, पर बदनाम या नाम यही है यामिनी का, यही तो परिचय है उसको वहाँ किसने पहुँचाया यह विषय नहीं है विषय यह है कि यामिनी कैसी है अब यामिनी की सुंदरता के बारे में बता दे नज़ाकत नफासत से बनाया उपर वाले ने लंबे बाल गोरा रगं कटीली आँखें ,घनी पलकें दुधिया रंग और जब तान छेड़ती है लगता है माँ वीणा वादिनी खुद आ गयी है

पर आज वह बदनाम है कभी जानने की कोशिश नहीं कि गयी कि वह यहाँ तक कैसे पहुँची हमको मालूम है कि वह अपने कला के लिये यहाँ तक पहुँची और अपनी जगह बनायी अब कौन क्या क्या कह रहा इसकी परवाह कैसे करे पर हाँ बहुत मेहनत करती है, हर दिन चाहने वालों की कतार लगी रहती है, और समाज ने नाम दिया तवायफ चलिये कोई बात नहीं पर अपने गले की वजह से पहचान है यामिनी की हम तो सीधी बात जानते हैं कि नाम से बदनाम बढ़िया होता है कुछ कर तो रही है ऐसी नारियों को हम सलाम करते हैं


Rate this content
Log in