Rashmi Sinha

Others

2  

Rashmi Sinha

Others

संघर्ष

संघर्ष

1 min
175


मैं अपनी ‌कामवाली बाई का मूंह ‌देखती रह गई जब मैंने उसे बताया कि "तेरी बेटी रीना का फोन आया था कि उसे बुखार हो गया है‌ इसलिए तुम्हें जल्दी बुलायी है।" तब उसने कहा कि "कुछ नहीं हुआ है सब नाटक है, मैं उसे दो‌ घर काम करने के लिए कहकर आयी ‌थी। कुछ नही, बस यही बात है। "

    मैं सोचने लगी कि "उसकी 12 साल की बेटी अपनी 3 साल की बहन के साथ घर पर अकेली है

और तबियत खराब होने की सूचना दी परन्तु उसकी मां को दो घर का बर्तन नहीं धोयी इस बात पर नाराजगी है। जबकि छोटी सी रीना अपने घर का सारा काम करती साथ ही छोटी की देखभाल करती है। अक्सर मां के हिस्से का एक दो घर का बर्तन साफ कर देती।" हां वो पढ़ाई भी करती है, उसके मन में तकलीफ़ रहता है कि "उसे पढ़ने का समय नही मिलता।" उसके आंखों में कुछ सपने पल रहे हैं। मेरे आंंखो के सामने दूबली पतली रीना का मासूम चेहरा आ गया और मन में यही बात आयी कि "बेटियों के जीवन में इतनी संघर्ष क्यों ॽ"



Rate this content
Log in