STORYMIRROR

Shikha Singh

Others

2  

Shikha Singh

Others

प्रेरणादायी दीदी

प्रेरणादायी दीदी

1 min
323

मेरी दीदी बहुत अच्छी है। मैंने जीवन में उससे बहुत कुछ सीखा। मैं ये कहूँ कि मैंने अपने घर में जितनी भी बातें सीखी है या जीवन के अच्छे या बुरे का अनुभव मुझे अपने दीदी से ही सीखने को मिला।


बचपन से ही दीदी को सबके लिए सोचते हुए देखा था और अपने जीवन पर ध्यान न देते हुए भी वह पूरे परिवार को देखने को एकजुट कर के रखती थीं। 


मैंने दीदी को देखा है कि घर को कैसे संभाला जाता है और कैसे किसी के साथ व्यवहार किया जाता है। अपने दुख को कैसे छुपाया जाता है और दूसरों को कैसे संभाला जाता है।


क्या कहूँ... जो भी कहूँ वो कम है। बस इतना कहना चाहती हूं कि, मेरे और दीदीयों के लिए मेरी बड़ी दीदी का जीवन प्रेरणादायक हैं।


Rate this content
Log in