डायरी पृष्ठ 2
डायरी पृष्ठ 2


प्रिय डायरी
घर में ही रहने के दूसरे दिवस में एक और लघुकथा का वीडियो बनाया, इसके अतिरिक्त फेसबुक पर एक इवेंट बनाई "Fight with Corona Virus" के शीर्षक से। इसका URL हैः https://www.facebook.com/events/147807266554972/। इसके जरिये मैं चाहता हूँ कि सही-सही जागरूकता फैले, फैल रहे फेक समाचारों के बारे में भी बताया जाए, जो सुरक्षित हैं - वे सभी को बताएं ताकि जिन्हें भी उनके बारे में चिंता हो वे उनकी सुरक्षा के बारे में इसी इवेंट से जान सकें। किसी को किसी भी तरह की ज़रूरत हो तो वे भी अपनी तथा किसी अन्य की भी ज़रूरत बता सकें और जो किसी भी तरह की आवश्यकता पूर्ती कर सकते हों वे स्वयं भी आगे आएं। इस इवेंट में कोई अपना अनुभव भी साझा कर सकते हैं, विचार प्रदर्शित कर सकते हैं, कोरोना सम्बंधित शैक्षिक जागरुक कर सकते हैं, अर्थिक रूप से हो रही हानि को कैसे सम्भाला जाए, व्यवसायों को कैसे स्थिर रखा जाए, कोरोना सम्बन्धी समाचार आदि बता सकते हैं।
देखता हूँ इस कोशिश में कितना सफल रह पाता हूँ।