अहम किरदार जिनकी बदौलत है आज सब कुछ है मेरे पास।
सरकारी कर्मचारी पकड़ ले और शेल्टर होम तक पंहुचा दे , बस.........।
बीच -२ में ये एक दूसरे को देख कर मुस्कराने।
क्योंकि मेरे जीवन की पटरी मेरे नानी मुझसे रूठ ही गई।
ये महान जीव वास्तव में पुरस्कार के अधिकारी हैं - जो इन्हें अक्सर नहीं मिलता।
कम से कम सामग्री में भी स्वादिष्ट खाना बना ले वहीं तो कुशल गृहणी है।