STORYMIRROR

puja babaria

Others

3  

puja babaria

Others

ज़रूरत नहीं है

ज़रूरत नहीं है

1 min
251

हर दरवाजे कि चाबी ढूंढने कि जरूरत नहीं है,

क्या पता दरवाजा ही गायब हो।

हर मुस्कराते चेहरे के पीछे वजह ढूंढने कि जरूरत नहीं है,

क्या पता अभी मुस्कराना सीखा हो।

हर मेहनत के पीछे फल ढूंढने कि जरूरत नहीं है,

क्या पता मेहनत ही तुम्हारी कामयाबी हो ।

हर मौसम का इंतजार करने कि जरूरत नहीं है,

क्या पता मौसम ही बदल जाये।

हर वक़्त ज़रूरी नहीं है,

कुछ ना कुछ ढूंढने  कि,

कि जरूरत को ही, तुम्हारी ज़रूरत हो।


Rate this content
Log in