ये लोग
ये लोग
कैसे होते हैं ना 'ये लोग '!
भीड़ में कोई चेहरा नहीं
पर अकेले,
चेहरे पर भी चेहरा ओढ़े रहते हैं
ये लोग।
गरीब के लिए एक सबक,
और अमीर के लिए कोई सबब-सा
बन, यूं ही बिछे रहते हैं
ये लोग।
कैसे होते हैं ना ये लोग !
नाम से ही काम
काम के नाम पर
'नाम विशेष को ढूंढ़ते हैं
ये लोग।
बड़ी मुश्किल में पड़ जाते हैं
अगर सवाल तुम करो उनसे,
पर जवाब, अपने हर सवाल का मांगते हैं, ये लोग।
बड़े ही भिन्न होते हैं ये लोग
उन लोगों से, जो जानते है धर्म इनसानियत का,
उनसे भी खिन्न हो जाते है
जब 'लोग' ही नहीं कहलाते हैं
ये लोग।
कैसे होते हैं ना ये लोग !
'नर ही नारायण', ना मान
किसी अवतार की
आस में निष्क्रिय से रहते हैं, ये लोग,
न नर के ना नारायण के
ठगे से ठहरे रह जाते हैं
ये लोग।।
