STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

वोट

वोट

1 min
189

वोट तेरा बड़ा अनमोल है

इसका नहीं कोई मोल है


चंद पैसे, दारू के खातिर,

इसको मिट्टी में न घोल है


कोई दिखाये तुझे सपने,

खिलाई तुझे मुंगरी के चने,


बता उन्हें वोट अनमोल है,

ये नहीं बाजार की सोल है


ये सत्ता बनाने का खोल है

ये राजा-रंक का एक होल है


वोट की तू ताकत समझ,

इसे न जान व्यर्थ बोल है


वोट तेरा बड़ा अनमोल है

इससे कर नेताओं का तोल है


ये वोट ही तेरी शक्ति है,

ये वोट ही तेरी भक्ति है,


ये बड़ा ही मजबूत ढोल है

लोकतंत्र का सुंदर बोल है


वोट तेरा बड़ा अनमोल है

इसका नहीं कोई मोल है



Rate this content
Log in