विषाणु और इंजेक्शन
विषाणु और इंजेक्शन
1 min
150
यह नया विषाणु कैसा है आया
कई बीमार कहीं सुध ना पाया
वैज्ञानिक डॉक्टर भी लगे पड़े
आखिर इंजेक्शन बन राहत लाया
इंजेक्शन की दो खुराक जो लगवाया
प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर पाया
इंजेक्शन के बाद भी हो सकता है बीमार
पर बीमारी का असर कमतर ही पाया
पर याद रहे इंजेक्शन ने विषाणु नहीं है मारे
अभी भी जग में फैले ले रूप बहुत सारे
यह नए रूप सिद्ध हो सकते हैं घातक कभी
मास्क पहने और हैंडवाॅश करते रहे अभी
