उलझन
उलझन
1 min
181
वह मौन खड़ी थी
पैसे हाथ में दबाए
मना कैसे करे पिता को
कि ये रस्में ना निभाएं
बचपन में जिस पिता से
ज़िद करती,
छोटा सी हथेली देती थी फैला
शादी के उपरांत,
ना हथेली छोटी थी ना नोट
यही बात करती थी मन मैला
पर कैसे कह दे कुछ भी,
रस्में हैं आखिर
शादी का ये साल था पहला
जानती है, कर्ज़ में दबे कंधे
अगली बार फिर मिलने आएंगे ,
ढोकर नेग का थैला
