"तू चाहता है मुझे "
"तू चाहता है मुझे "
तू मान या न मान, तेरी धड़कन मुझे ही पुकारती
तू चाहता है मुझे, तेरी आँखें हैैैं बताती।
एक बार बोल तो सही आख़िर
तुझे किस बात की चिंता सताती,
मुकम्मल करके इश्क़ तेरा
दुनिया की हर रश्मेेंं तोड़ आती
तू चाहता है मुझे, तेरी आँखें हैैं बताती ॥
कर दे जो तू इकरार - ए- इश्क इक बार
खुशियो की तेरी मैं रहबर बन जाती
कह दे गर प्यार से ज़रा
छोड़ कर सुकूं जन्नत का
तेरी झोपड़ी भी अपनाती
तू चाहता है मुझे, तेेरी आँखें हैं बताती ॥
हाँ जानतीं हूूं कि समझदाारी तेरी थोड़ी ज्यादा है
तुझे अपने से अधिक अपनों की इज्जत प्यरी
पर तू जानता है न पागल हूँ तेरे पीछे
तेरे कदम के निशान पर पाँव बढ़ाती
तू चाहता है मुझे, तेरी आँखें हैैैं बताती ॥
सोचतीं हूँ शायद न होगा तुझे मुझसे प्यार
पर भरोसा है अपने दिल पर ये कभी गलत नहीं बताती
कोशिश कर ले भले तू लाख छुपाने की
पर तेरे होठों की वो मुस्कान है जताती
तू चाहता है मुझे तेरी आँखें है बताती ॥

