STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

तुम्हारा कहा !

तुम्हारा कहा !

1 min
208

तुम ने कहा और मैंने मान लिया 

कभी पलट कर नहीं पूछा कि क्यों 

कभी कारण भी नहीं जानना चाहा

लगा कि तुमने कहा तो सही ही होगा 


तुम कब गलत होती हो मेरी नज़र में

तुम्हारा कहा इसलिए नहीं माना कि

मैंने भी शायद वही चाहा था बल्कि 

इसलिए माना ताकि मेरे मानने से 

मैं तुम्हें प्रसन्नचित देख सकता हूँ 


एक बार सोचना कि जैसे मैंने माना है  

तुम्हारा हर एक कहा अब तक सदा 

क्या तुम भी कभी मेरा कहा बिना 

किसी क्यों के केवल मेरी ख़ुशी के 

लिए मानना सिख पाओगी !  

   


Rate this content
Log in