STORYMIRROR

सुनहरे पल

सुनहरे पल

1 min
3.1K


माना की कुछ पाने के लिये ..

दोस्तों ! कुछ खोना भी पड़ता है

किस्मत उनका साथ देती है

जिनके पास साहस होता है !

दुनिया में दौलत, शोहरत से बढ़कर भी

बहुत कुछ होता है यह कम लोगों को समझ आता है

दुःख में काम आये वही तो सच्चा दोस्त होता है

दोस्त के लिये अपनी जान तक देने को तैयार रहते हैं !  

 

लेकिन जिंदगी में कुछ पाने के लिये

सबकुछ खोना कहाँ कि समझदारी है

अपने सुख में लाखों मिलेंगे पर दोस्त ही

काम आयेगा यही तो दुनियादारी है !

दोस्तों ! हिम्मत, मेहनत और लगन से

पसीने के हर बुंद से भाग्य अपना वो लिखते हैं

वही लोग सबके प्यारे होते हैं

वही लोग जिंदगी में सुनहरे पल पाते हैं !


Rate this content
Log in