STORYMIRROR

सुन गुज़ारिश मेरी

सुन गुज़ारिश मेरी

1 min
335


ऐ ज़िन्दगी सुन 

इतनी सी गुज़ारिश 

मेरी

अब कहीं दूर ना जा 

कर दे रौशन इन सियाह 

रातों को मेरी

और कर दे शीतल से 

ठंडे मेरे तपते दिनों को 

तू मेरे


फिर आकर तू पास 

मेरे ले अपने आगोश 

के घेरे में मुझे  

और कर दे इस दुनिया 

से बिलकुल जुदा तू 

मुझे

ऐ ज़िन्दगी मेरी

आ मेरी आँखों में 

बस जा और अपनी 

आँखों में बसा ले फिर 

से मुझे

तू मुझ से दूर ना जाना 

इतनी सी गुज़ारिश है

मेरी


Rate this content
Log in