समय हर किसी का आता है ...
समय हर किसी का आता है ...
समय हर किसी का आता है।
समय हर किसी को लाता है।।
कभी मुसीबत बन के उलझन बढ़ाने
कभी इम्तिहान में छूटा साथ पाने
हर जर्रे की मुकम्मल कोशिश बनकर
और कहीं पर छूटा प्यार दिलाने
कभी किसी का हौसला बढ़ाने
तो कभी तोड़कर चकनाचूर कर जाने
एक स्नेहिल उदाहरण पेश करने
और एक मौका सुधार का साथ में लाता है
समय हर किसी का आता है।
समय हर किसी को लाता है।।
ये समय 'जीवन' को बतलाता है
इसकी बहुमुल्यता का उपयोग दर्शाता है
जो इसको जान लेता है वो बल्ले-भंगड़ा पाता है
इसको व्यर्थ बिताने वाला बस लटका सा रह जाता है
कुछ जान लेते इसकी परिभाषा है
कुछ बदल देते इसकी परिभाषा है
बदलाव लिए चलते जो मन में
करते भी कुछ खास है
थोड़ा सा ही साथ लेकर चलने वाले
लगाते रह जाते आस है अरदास है
ये वक्त चोट देने , मरहम लगाने
ढांढस बांधने आता है
समय हर किसी का आता है।
समय हर किसी को लाता है।।
पता नहीं चलता इस समय का
जाने कब ये आता है -कब जाता है
कैसे भी आये सिखा बहुत कुछ जाता है
किसी को फुटपाथ से उठा ऊंचाई तक पहुंचाता है
तो कभी , किसी हद से उपर उठ चुके को
खाई का रास्ता भी दिखलाता है
समय बीते का भावी में भरवाता है
बुद्धिजीवी जिंदादिल होते है वो
जो दिखते है सूरज की तरह, चमकते है रौशनी की तरह
ग्रीष्म, शरद, सावन तो एक बार आता है साल में
जो समय की कद्र कर लेता है
वो रोज उगता है सवेरे की तरह
समय दिल से नहीं लगाता ना ही शर्माता है
ये बस किसी को सबक सिखाता है
और किसी का साथी बन जाता है
समय हर किसी का आता है।
समय हर किसी को लाता है।।
