Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

ravindra kumawat

Others

4  

ravindra kumawat

Others

युवा

युवा

1 min
430


सबसे बड़ी ताकत युवा है

सबसे बड़ी जरूरत युवा है

बदलते वक्त की बदलती तस्वीर और 

ऊर्जा की सबसे पावन मूरत युवा है।


अविस्मरणीय आक्रोश बलिदान युवा है

तन-मन-बल से मजबूत कीर्तिमान युवा है

महीन दृष्टि , सोच सुनहरी , सुन्दर काया और 

आत्मविश्वास से परिपूर्ण वर्तमान युवा है।


अव्वल प्रतियोगी अपार उत्साह युवा है

आखरी लहर तक नदी का प्रवाह युवा है

जंजीरों से दूर एक बुलंद आवाज की 

कभी झूठी कभी सच्ची अफवाह युवा है


शारीरिक बल तेज मनोबल की हलचल युवा है

झरनों की झरझर होशियार चंचल युवा है

ऊँचे सपने भाव भी गहरे है जेहन में,

अर्श से फर्श तक की उड़ान का सुन्दर सा हर पल युवा है


ज्वालामुखी के फटने जैसा जोश युवा है

समस्या का समाधान, उत्पत्ति का आक्रोश युवा है

विवेक भी है बहुमत भी है पास में मगर 

विशेष फल के इंतजार में बैठा एक अफ़सोस युवा है


उम्र की मध्यस्थता पर एक अहंकार युवा है

भविष्य के लिए आज को खोना 

अजीब सा बेमार युवा है

चुस्त है तंदुरुस्त है

कहीं कहीं पर कुछ नहीं परन्तु 

कहीं कहीं पर उम्मीदों की बहार युवा है


Rate this content
Log in