STORYMIRROR

Aditi Vats

Children Stories Fantasy

4  

Aditi Vats

Children Stories Fantasy

स्कूल

स्कूल

1 min
287

ऐसा नहीं है जिंदगी अब अच्छी नहीं है

मगर स्कूल की बात ही कुछ और थी 

वो सुबह स्कूल ना जाने के बहाने

और मम्मी के सुबह सुबह के ताने 

कभी पेट दर्द तो कभी बुखार 

हम बचते भागे स्कूल से सो बार।


ऐसा नहीं है जिंदगी अब अच्छी नहीं है 

मगर स्कूल की बात ही कुछ और थी 

वो सुबह की बेल का बजना 

सबका एक साथ प्रार्थना करना 

वो उस दौरान भी दोस्तों से बातें करना 

वो टीचर का लाड से डांटना।


ऐसा नहीं है जिंदगी अब अच्छी नहीं है 

मगर स्कूल की बात ही कुछ और थी 

वो लंच में सबका मिलकर खाना 

वो मिलकर सबका खेलना 

लेक्चर साथ में लेना 

और बंक भी साथ में मारना।


ऐसा नहीं है जिंदगी अब अच्छी नहीं है 

मगर स्कूल की बात ही कुछ और थी

कहां मिले वो फसाने अब 

कहां मिले वो दोस्त अब 

वो मिले वो दिन अब 

कहां मिले वो स्कूल अब !



Rate this content
Log in