STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Others

3  

अमित प्रेमशंकर

Others

श्रीराम की हो चली

श्रीराम की हो चली

1 min
203

जनक नंदिनी बन संगिनी

श्री राम की हो चली

चली पहन के पांव पैरहन

फफक फफक कर रो चली।।


एक ओर शहनाई बाजे

एक तरफ ममता रोए

एक तरफ नाता टूटे तो

एक ओर अपना होए

यही सोच में जनक सुता

आंसू से कजरा धो चली

जनक नंदिनी बन संगिनी

श्री राम की हो चली।‌


एक बाग से खिलकर टूटकर

पी के बगीया को चली

आत्मसमर्पण कर के रघुकुल

उज्ज्वल करने को चली

पवित्र प्रेम के बंधन में बंध

छुई मुई सी हो चली

जनक नंदिनी बन संगिनी

श्री राम की हो चली।।



Rate this content
Log in