STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Others

4  

Kanchan Prabha

Others

श्राद्ध

श्राद्ध

1 min
460

बड़ी गजब की दुनिया ये है

बड़ा गजब ये विवाद है


माँ-बाप के मरने पर

जो लोग करते श्राद्ध हैं


जिन्दा रहते हुये क्यो ना

करते कभी भी उनको याद है


पिण्डदान देने से लेकिन

नही होते वो आवाद है


जीते जी अगर करे सेवा तो

मिल जाता आशिर्वाद है


जीते जी पूजा करो माँ पिता का

यही सच्चा प्रसाद है


लोगो के मन का पता नही

ये कैसा अवसाद है


कर्म करे ना कुछ भी लेकिन

मन से करते श्राद्ध है


Rate this content
Log in