STORYMIRROR

Bhanu Soni

Others

3  

Bhanu Soni

Others

शब्द

शब्द

1 min
245


मन के हैं रुप अनेक, भावनाएं बेहिसाब हैं

असीम प्रकृति को जी पायें ऐसी 

मन में कल्पनाएं बेशुमार हैं ।

जीवन का आलम भी तो,

हर पल बदलता जाता है, 

कभी खिलती है अनगिनत आशाएं यहाँ, 

कभी अश्कों का आलम इसकी पहचान है। 

जीवन की इन्हीं कड़ियों की अभिव्यक्ति है, शब्द। 

जो हाथ बढ़ाता है, जीवन के अनुभवों में साथ निभाता है, 

जोड़ता है अपने लक्ष्य से, 

बस कभी टूटने नहीं देता। 

शब्द सिखाता है, बिना आवाज़ के सब कुछ कह जाना।


Rate this content
Log in