रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
1 min
371
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
रक्षाबंधन आया है,
अटूट रिश्ते को मजबूत बनाने,
खुशियाँ लेकर आया है।
कुमकुम, दीया संग थाली सजाकर,
बहन आई है राखी लेकर,
भाई के सूनी कलाई पर,
व्रत टूटेगी राखी बांधकर।
दुआ मांगती हर बहने हर-पल,
जीवित रहे भैया उम्र भर,
बहन हो तुम दिल का टुकड़ा,
रक्षा वचन देता है भैया।
चंदन का टीका है भक्ति,
रेशम का धागा है शक्ति,
पवित्र, निर्मल यह नाता है,
सबके मन को भाता है।
