माँ सरस्वती
माँ सरस्वती
1 min
416
हंस वाहिनी माँ सरस्वती,
सुन लो विनती हमार,
लिख रहा हूँ कुछ पंक्तियां,
तुम्हारे लिए मैं आज,
वागीश्वरी माँ भारती,
सुन लो मेरी तुम अर्जी,
बसंत ऋतु में पूज रहा है,
भारत का सब विद्यार्थी,
अपना प्यार बनाए रखना,
कृपा दृष्टि जगाये रखना,
सदमार्ग तुम दिखाना मैया,
हो चाहे घोर अंधकार,
स्वर की देवी हो तुम मैया,
हमको देना आशीर्वाद,
धर्म कर्म से आगे बढ़े हम,
हर क्षण पाऊँ मैं तेरा प्यार,
गुण हमारा विकसित करना,
शीश झुकाये मांग रहा हूँ,
बुरे कर्मों से बचाना मैया,
स्वप्न करो जल्दी साकार।