राख
राख
1 min
323
सुलगती सी जिंदगी में
खुशियां हो रहीं राख
बुझते जा रहे अरमान
और खत्म हो रही साख
दर्द एक ठहर सा गया
नयनों से कुछ बह सा गया
दर्द की परछाईयाँ तैरती रहीं
करती रहीं जीवन में सुराख
फटी जेब से गिरता जा रहा
हो जैसे धन पल प्रति पल
भस्म हों ये अनचाहे दर्द
कि इसके पहले हो सब खाख।
