STORYMIRROR

Nand Kumar

Others

4  

Nand Kumar

Others

प्यारे ऋषि राज

प्यारे ऋषि राज

1 min
244


ऋषि राज आपके चरणों में, 

शत कोटि प्रणाम हमारा है।

शोषित पीड़ित को गले लगा, 

दुखों से आप निवारा है ।। ऋषि राज-----हमारा है।।


अज्ञान तिमिर में जो भटके,

दे वेद ज्ञान पथ दिखलाया।

सब रचना एक ही ईश्वर की, 

जन भेदभाव से तारा है ।। ऋषि राज------हमारा है।।


सत्य का अर्थ बता सबको, 

पाखण्ड का बोध कराया है।

ढोंगी लोलुप मदमत्तो का ,

सारा अभिमान नसाया है ।। ऋषि राज-------हमारा है।।


गोरों से व्याकुल जनता को,

उनका अधिकार बताया है।

स्वराज्य प्राप्ति का लक्ष्य धार ,

क्रान्ति का बिगुल बजाया है।। ऋषि राज------हमारा है।।


है मनुज मनुज में भेद नहीं,

सबने ही नर तन पाया है।

सोई मानवता को फिर से,

उर अन्तर आप जगाया है ।। ऋषि राज--------हमारा है।।


सबको ही निर्मल ज्ञान मिले ,

पाखण्ड भेद छल कपट मिटे।

प्रभु की रचना को आकर के, 

तुमने सन्मार्ग दिखाया है ।। ऋषि राज--------हमारा है।।


कहते सब मुस्लिम ईसाई , 

पारसी आदि है बनने को।

बन मनुज मनुज का हित ,

करिए ऐसा ही पाठ पढ़ाया है।। ऋषि राज---हमारा है।।



Rate this content
Log in