प्यार का सूर
प्यार का सूर
तू न जा मुझसे दूर मेरे सांवरिया,
तू मेरे प्यार का सूर, मेरे सांवरिया.....
यमुना तीरे बंसी बजायी,
नींद में से मुझको जगाई.
बंसी का मीठा सूर, मेरे सांवरिया.....
शरद पूनम की रात आई,
रास रचा के मुझको नचाई.
तू छुप गया मुझसे दूर, मेरे सांवरिया.....
वन उपवन में ढूंढकर तुझको,
चैन न आवे रात दिन मुझको,
तू क्यूं बना इतना क्रूर, मेरे सांवरिया......
जन्म जन्म की दासी तिहारी,
तुझ संग मैंने प्रीत लगाई,
"मुरली" धर लेजा दूर, मेरे सावरिया
तू मेरे प्यार का सूर, मेरे सांवरिया
