फटी जेब
फटी जेब
1 min
244
बापू की फटी जेब से
जब रुपये गिरते हैं
माँ के आँसू बहते हैं
बच्चों के चेहरे खिलते हैं
दिनभर की मेहनत से
सिर से टपके स्वेद बूंद
सांसे भी फूलने लगी
बापू के रोग बढ़े हैं
दमा की बीमारी में
काम कम होता है
इसलिए रात में
चूल्हा कम जलता है
दो जून कि रोटी का
बापू जुगाड़ करते हैं
पापी पेट के नाम पर
हाड़ तोड़ मेहनत करते हैं
