STORYMIRROR

Minati Rath

Others

3  

Minati Rath

Others

पधारो मेरे आंगन में

पधारो मेरे आंगन में

1 min
383

मन में आशा के दिये जलाए

बैठी हूं आपके स्वागत में

हे सर्वशक्तिमान अन्तर्यामी

पधारो मेरे आंगन में ।


अभिलाषाओं के फूल खिले हैं

मेरे मन के उपवन में

आकर उनमें सुगंध भर दो

हो पवित्रता चाहत में ।


जीवन पथ में घना अंधेरा

छाया हर कण कण में

हे परमज्योतिरूप सदगुरु साई

भर दो प्रकाश जीवन में ।


हो सर्वविद्यमान, यह जानते हुए भी

बैठी हूं तुम्हारे स्वागत में

हे सर्वशक्तिमान अन्तर्यामी

पधारो मेरे आंगन में ।



Rate this content
Log in