STORYMIRROR

vinod mohabe

Others

3  

vinod mohabe

Others

पैसों का मोल......

पैसों का मोल......

1 min
388

दुनिया बड़ी गोल है, 

पैसों का ही मोल है

रिश्ते नाते सब बेकार है

इंसान के नियत में खोट है

चोरी चकारी करता है

इज्जत पैसों वालों कि है

गरोबों का कोई मोल नही है

यहां तो पैसों का ही मोल है

पैसा ही सब कुछ है

ये मां बाप पढ़ाया करते हैं

दूर करे मां बाप से जो

वही पैसा कहलाता है..... 

पैसों से ना कोई ज्ञानी बना है

ना कोई विनम्र बना है 

लेकिन पैसों से अनपढ़

को भी शोहरत मिली है 

दुनिया बड़ी गोल है,

पैसों का ही मोल है

एक दिन ऐसा भी आयेगा

पैसा ही इंसान को तारेगा

पैसा ही इंसान को मारेगा !  


Rate this content
Log in