STORYMIRROR

Kanak Agarwal

Others

3  

Kanak Agarwal

Others

नव प्रभात

नव प्रभात

1 min
359

बाल रवि की सुकोमल रश्मि

नूतन किसलय को चूम रही है

सुदूर आसमां में देखो तो

खग विहंग भी चहक रहे हैं

मंद समीर की एक छुअन से

कुसुमित उपवन में तरु झूम रहे हैं

देख प्रकृति की ये नव आभा

उत्कंठित नैना देखो चमक रहे हैं।


Rate this content
Log in