STORYMIRROR

नाराज न होना अंदाज न खोना....

नाराज न होना अंदाज न खोना....

1 min
819


नाराज न होना अंदाज न खोना

कुछ पाने के लिए बेहिसाब न रोना

अधूरा बेशक रहे जाए दिल का कोना

फिर भी साहेब आप जमीर मत खोना

हर अंधेरी रात के बाद उजला सवेरा है होना

कुछ मलाल तो रह ही जाता है दिल मे लेकिन

जरुरी नही है हर चीज का इस जँहा मे मुमकिन होना

जीवन अंत तक लगा रहेगा कुछ पाना और खोना

फिर क्यों और भला किस के लिए है ये रोना धोना

मौजूदगी ही इतनी दमदार हो तेरी महफिल मे कि

बिना कुछ कहे और माँगे सब कुछ तेरे कदमो मे है होना

यँहा पर इतनी बुलंदी पर पहुँचने के बाद भी

ए इश्वर तेरे इस बालक के जहन मे घमंड न होना

बना देगा मुझे सम्पूर्ण और तेरा ही अंश होना

कोशिश करता हूँ हर दिन के साथ

अपने जीवन की इस मुहिम मे सफल होना.........




Rate this content
Log in