STORYMIRROR

Anuradha Negi

Others

4  

Anuradha Negi

Others

मतलब

मतलब

1 min
292

हाथ भी थाम लिया, साथ में भी जिया

मिलने के बाद तुम दूर होने लगे 

नफरतों के शहर में छोड़ कर तुम हमें 

सौदा प्यार का तुम थे करने लगे।

ख्वाब वो जिसको मैंने संवारा 

किस्मत में ही शामिल नहीं है 

ओ सनम तेरा कीमती तोहफ़ा

अब सजाने के काबिल नहीं है ।


तेरे पैसों से मुझे कुछ लेना नहीं 

दगाबाजी तेरी क्या काफी नहीं 

साथ हम तुम रहे बीते दिन में कभी

तेरे जैसा कोई अब साथी नहीं 

मेरी सांसें रुके इस जहां में 

ये जान इतनी भी बुजदिल नहीं हैं ।

ओ सनम तेरा कीमती ......


साथ तेरा मेरा ये रहे ना रहे 

यादों के ही सहारे जी लेंगे हम

तू किसी और का बन चुका है अभी 

फीकी मुस्कान है और घुटता है दम

मेरी तन्हाई की ये किताबें 

तेरे जैसी ही कातिल नहीं है।

ओ सनम तेरा कीमती तोहफा .....


बेवफा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के काबिल नहीं है।


Rate this content
Log in