STORYMIRROR

दयाल शरण

Others

3  

दयाल शरण

Others

मरीचिका

मरीचिका

1 min
545

हर रोज

नए स्वप्न ना 

दिखाया करो

हमारी जेब पे

बोझ ना 

बढाया करो


सभी की 

ख्वाहिशों में है

पतंग 

बनकर उड़ना

दिखाओ आसमान 

तो उसे 

जमीन पे लाया करो


धूप जो सुबह थी

शाम तक ढल 

जाएगी

छांव ना बनों

मगर

सुबह को शाम

ना बताया करो


वो जो फूल हैं

कनेर के

बिखरे हैं

अलसुबह हमारे

आंगन में

आंधियाँ बनके

इन्हें बेतरतीब

ना भगाया करो


Rate this content
Log in