मित्र
मित्र
1 min
98
जिसके साथ रहकर बने आपका अच्छा चरित्र,
वही होता है एक अच्छा मित्र,
जो सुख दुःख में सदैव हो आपके साथ,
जिसके साथ कभी महसूस न हो कोफ्त,
सिर्फ वही होता है सच्चा दोस्त,
जिसके साथ होने पर भूल जाएं आप जमाने भर की शत्रुता,
कभी नहीं तोड़ना ऐसी सच्ची मित्रता,
जो आपके आंसू पोंछ कर आपको खुश होने का मौका देती,
जो बिना कहे ही आपके मन की सारी बातें समझ लेती,
मन से मन की बात जाने वही है सच्ची दोस्ती,
जो बिना किसी स्वार्थ के आपसे रिश्ता निभाये
जिसके मन की सारी भावनाएं हो पवित्र,
वही होता है एक सच्चा और अच्छा मित्र।