STORYMIRROR

Nand Kumar

Others

3  

Nand Kumar

Others

मित्र मोबाइल

मित्र मोबाइल

1 min
218

मैं हूं मित्र मोबाइल फोन, 

अपना मुझे बनाता जो।

दूर देश के अपनो की, 

पल में खबर है पाता वो।

दिन हो चाहे रात हो, 

हो घर में या बाहर।

पल भर में मैं बात कराऊँ, 

मैं हूं ऐसा चाकर।

नहीं अधिक है भार हमारा, 

ना ही कोई झंझट।

पाकेट में तुम रख सकते, 

मैं मित्र तुम्हारा नटखट।


जिसका चाहो नम्बर डालो, 

ओके बटन दबाओ।

बीप की ध्वनि कुछ पल तक आए, 

फिर कनेक्ट हो जाओ।

जी भरकर के बात करो, 

सुख दुःख आपस में बांटो।

हो जाए जब बात आप फिर, 

इन्ड बटन से काटो।

देश देश की खबरें पाओ, 

चैट वीडियो काल करो।

आनलाइन मैं काम कराऊँ, 

श्रम अरु समय बचाओ।


Rate this content
Log in