महात्मा गॉंधी बापू
महात्मा गॉंधी बापू
1 min
319
पाठ पढ़ा अहिंसा का जब शांति की वो बात करें,
आओ विचारें दो मिनट मिल गांधी पर बातें करें।
कहते बापू थे हर कोई, चलते लाठी हाथ में रख,
खादी का वो चादर ओढ़े एक घड़ी को साथ में रख।
दो अक्टूबर जन्म लिए फिर पढ़ने गये विदेश,
लौटे तब जड़ा हुआ था गोरों के हाथों देश।
करके फिर विचार उन्होंने चली चाल कुछ ऐसी,
मिलकर चलाये अभियान आंदोलन एक से एक वैसी।
हार मान फिर निकल गये चल गया उनका जादू,
हुआ आजाद देश हमारा वन्दे मातरम् दादू।
