STORYMIRROR

निखिल कुमार अंजान

Others

2  

निखिल कुमार अंजान

Others

मेरी डायरी

मेरी डायरी

1 min
418


वो बचपन वाली बातें

मेरी डायरी और उसमे

दर्ज वो खूबसूरत यादें


जैसे बादल का गरजना

बारिश की बूंदों का बरसना

मेरे घर की छत का टपकना


बार बार बारिश में भीगने को

लेकर माँ का मुझको डपटना

बारिश में हुड़दंग मचाना

नदी नालों में कागज़ की नाव चलाना


स्कूल से घर तक के रास्ते में जब

बरसात के पानी से भर जाती थी सड़कें

मस्ती कर तैर के घर तक आना


कभी कभी जब मन नहीं होता था

स्कूल जाने का

तो बारिश बन जाती थी छुट्टी का बहाना

आज भी कुछ नहीं मैं भूला हूँ

यादों की बरसात में गीला हूँ...



Rate this content
Log in