मेरी डायरी
मेरी डायरी


वो बचपन वाली बातें
मेरी डायरी और उसमे
दर्ज वो खूबसूरत यादें
जैसे बादल का गरजना
बारिश की बूंदों का बरसना
मेरे घर की छत का टपकना
बार बार बारिश में भीगने को
लेकर माँ का मुझको डपटना
बारिश में हुड़दंग मचाना
नदी नालों में कागज़ की नाव चलाना
स्कूल से घर तक के रास्ते में जब
बरसात के पानी से भर जाती थी सड़कें
मस्ती कर तैर के घर तक आना
कभी कभी जब मन नहीं होता था
स्कूल जाने का
तो बारिश बन जाती थी छुट्टी का बहाना
आज भी कुछ नहीं मैं भूला हूँ
यादों की बरसात में गीला हूँ...