मेरे प्यारे पापा
मेरे प्यारे पापा
ईश्वर का मुझ पर सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं मेरे प्यारे पापा।
बचपन में हम उनको बहुत सताते पर कभी न खोते थे आपा।
बरसात हो या धूप हो, हमेशा हमें बचाते अाये बन कर छाता।
उनके साथ ज़िंदगी के तजुर्बे न सीखते तो हमें कुछ नहीं आता।
मम्मी हमारी गलतियों पर कभी सख़्त न होतीं मगर पापा होते थे।
पापा हमें सबक सिखाने को खूब डांटते थे तो हम बहुत रोते थे।
पापा ने आत्मनिर्भर बनना और लगन से मेहनत करना सिखाया।
जीवन में सफल होकर जीने के लिए हमेशा सही रास्ता दिखाया।
मेरे पापा जिन्होंने कभी कमी नहीं रखी हम बच्चों को पालने में।
हम सब को इतना बड़ा करने में और हमको हर खुशी देने में।
