मेरा गॉव मेरा देश
मेरा गॉव मेरा देश
1 min
267
मेरे भारत के अंदर में ,समन्दर भी मचलता है
बोल जय हिन्द की बोली सदा ओ उछलता है
मेरे भारत के आगे दुनिया में कोई देश नहीं है
यहाँ घर में देखो शान से तिरंगा ही लहरता है।
मेरे गाँव की एक पहचान मेरा देश मेरी शान
न कोई है यहाँ हिन्दू न कोई यहाँ मुसलमान
जिसे देखो यहाँ बस एक ही नारे में मगन है
बसाते हैं दिलो में अपने बस अपना हिंदुस्तान।
