STORYMIRROR

Anuradha Negi

Children Stories Crime

4  

Anuradha Negi

Children Stories Crime

मैरिट की विदाई

मैरिट की विदाई

1 min
223

कुछ चीजें अच्छी थी कक्षा में तो 

कुछ के कारण सभी सुर्खियों में रहे 

बोर्ड की परीक्षा थी आने वाली है अब

और हम अतिरिक्त कक्षा को जाते रहे।


विदाई होनी थी स्कूल सेे अब हमारी 

साल का अंतिम दिन मनाया जाना था 

तब कभी महसूस हुआ नहीं था मुझे ये

जब खुद ने भी किसी को विदा किया था।


ना जाने क्यों कुछ दिनों पहलेे से ही मुझे

अब बड़ी ही अजीब पीड़ा सी हो रही थी

सोचकर कि अब एक पड़ाव जिंदगी का 

खत्म होने का एहसास थी देे रही मुझे

अब बैैठक में बैठ चुके थे सभी साथ में 


शायद कुुछ को सुकून था अपने आप में 

पर मेरा दिल बैठा जा रहा था पता नहीं 

क्योंं वहां फिर मिलेगा ना लगाव बाद में।

भाषण और शुभकामनाएं शुरू कर दी थी 

मैं गर्दन झुुकायेे दिल थामे बैठी खामोश थी


नाम लिया गया था मेरा कि मैं भी कुछ बोलूं 

और मैंने कुछ ही क्षण में हर आंख नम कर दी।


Rate this content
Log in