STORYMIRROR

मैं क्या कहूं

मैं क्या कहूं

1 min
581




उस अधूरी कहानी को क्या नाम दूं

दिल में सुलगे चिंगारी उसे क्या कहूं

मन पंछी सा उड़ता चला चल गया

उसकी दूरी जुदाई को मैं क्या कहूं

पल भर की खुमारी को मैं क्या कहूं

उसकी जादुई निगाहों को मै कहूं।

वक्त के साथ सब तार ओझल हुए

आंखों तक सिमटी तस्वीर का क्या मैं करूं

उलझनों में उलझती मैं रह गई

बिन कहे उससे, खुद से मैं क्या कह गई

आग सी लौ उठी दिल में और बुझ गई

बेसुध हो गई मैं चुप रह गई।।

उस अधूरी कहानी में मैं बह गई।।


Rate this content
Log in