मैम का जन्म दिन
मैम का जन्म दिन
1 min
427
आज मैम का जन्म दिन,
मनाया हमने दफ़्तर में।
क्या बताऊँ क्या दिख रही थी,
मैम पीले वस्त्र में।।
सर के साथ खड़ी हो जाये,
तो और निखर वो जाती है।
हज़ारों में भी इनकी जोड़ी,
अलग नज़र तब आती है।।
धन्यवाद हम ज्ञापन करते,
हैं अपने पूरे स्टाफ़ का।
आज मनाया आपका हमने,
कल मनायेंगे आपके बेटर-हॉफ का।।
