मासूम बन के
मासूम बन के
1 min
2.4K
सांस थम जाये,
ये पल ठहर जाये,
ज़मीं रूक जाये,
जी भरके उसे
देख लूँ,
मासूम बन के,
शायद कल आये
या ना आये,
जी लूँ जिंदगी
आज और अभी,
देख लूँ,
उसे इन खुली
आँखों से,
जी भरके एक बार।
