माँ
माँ


ऐ माँ तू क्यों है उदास उदास
तेरी गोद मे जो मिलता है सूकून मुझको
वो इस दुनिया की सारी दौलत भी नहीं दे सकती
तू जो है पास मेरे ये ही सबसे बड़ी दौलत है
मेरी तेरी खुशी है प्यारी मुझको
इससे बड़ी कोई और खुशी नहीं
तू हो ना यूँ उदास उदास
मैं हर पल तेरे साथ हूँ
आज गर नहीं अपनी जेब भरी तो क्या हुआ
एक रोज हमारा भी दिन आएगा
ऐ माँ वफ़ा की तलाश में जिंदगी गुजार दी
पर कोई भी वफादार ना मिला
एक माँ तू ही ऐसी थी जिसने बच्चो की खातिर
अपनी हर वफ़ा उनके नाम कर दी
बाकी हर रिश्ता तो हमको स्वार्थ का नजर आया
इसलिए अब वफा हम अपनी बस तेरे साथ निभाएँगे
हर पल तेरे साये की जरूरत है मुझको
तू ना हो यूँ उदास उदास
तेरी ये उदासी मेरी जान ले लेती है